कोटद्वार, नवम्बर 11 -- लगातार शिकायत के बाद भी राजकीय बेस चिकित्सालय में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार नहीं होने पर विश्व कल्याण सेवा संस्था ने नाराजगी व्यक्त की है। कहा कि प्रदेश सरकार को व्यवस्था में सुधार के लिए गंभीरता से कार्य करना चाहिए। चिकित्सक अभी भी मरीजों के पर्चे पर बाहर की दवाएं लिख रहे हैं। इस संबंध में संस्था के मंत्री कमलेश चंद्र की ओर से मंगलवार को तहसील प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रेषित पत्र में कहा गया है कि वर्तमान में बेस अस्पताल में चिकित्सकों की कमी से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकांश चिकित्सक अभी भी बाहर से दवाइयां लिख रहे है। जिससे गरीब लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। कहा कि ओपीडी में गंभीर बीमारी के सीनियर सिटीजनों को भी घंटो इंतजार करना पड़ता है, एसे में कई ब...