देहरादून, अक्टूबर 16 -- कोटद्वार। त्योहारी सीजन में स्मैक बेचने के इरादे से बीईएल रोड पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे बरेली निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर कोटद्वार पुलिस ने जेल भेजा है। पुलिस ने उसके कब्जे से 172.81 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख बताई जा रही है। पिछले लंबे समय से पुलिस स्मैक तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है। कोतवाल रमेश तनवार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि संदिग्ध दिखाई देने वाला एक युवक बीईएल रोड पर घूम रहा है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह बरेली का निवासी है और वहां स्मैक बेचने का काम करता है। त्यौहारी सीजन में अधिक मुनाफा कमाने के मकसद से वह गुरुवार को कोटद्वार कोर्ट में अपनी एक तारीख में आया था। आरोपी ने स्वीकार...