रुद्रपुर, फरवरी 17 -- दिनेशपुर, संवाददाता। दिनेशपुर के ग्रामीण क्षेत्र चितरंजनपुर नंबर एक गांव में जय मां काली यंग क्लब की दो दिवसीय राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। फाइनल में कोटद्वार की टीम ने हरिद्वार की टीम को हराकर ट्रॉफी जीती। कोटद्वार की टीम ने 3-1 से फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया। दिनेशपुर के गांव चितरंजनपुर नंबर एक में आयोजित जय मां काली यंग क्लब की दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार देर रात हुआ। फाइनल मुकाबले में कोटद्वार की टीम ने हरिद्वार को हराकर चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा किया। फाइनल मैच में कोटद्वार की टीम ने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 3-1 से मैच जीत कर विजय हासिल की। समापन के मौके पर मुख्य अतिथि के द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मुकाबले से पूर्व मुख्य अतिथि ग्राम प...