पौड़ी, जून 6 -- उत्तराखंड सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना ने जिला कार्यालय सभागार पौड़ी में नगर निकाय अफसरों, जनप्रतिनिधियों और सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक की। बैठक में सफाई कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा की गई और कई मुद्दों का समाधान मौके पर ही किया गया। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को मिलने वाली बीमा योजनाओं, शैक्षिक ऋण व स्वरोजगार ऋण के विषय में विस्तार से जानकारी ली। बैठक में नदारद रहने पर कोटद्वार नगर आयुक्त व श्रम निरीक्षक( लेबर इंस्पेक्टर) का स्पष्टीकरण तलब किया गया। जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में भगवत प्रसाद मकवाना ने कहा कि सभी अफसर अपने स्तर से राज्य व केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छकारों से संबंधित योजनाओं को स्वच्छकार समुदाय तक पहुंचाएं। कहा कि सफाई कर्मचारियों को समय पर वेतन, उत्तम गुणवत्ता ...