कोटद्वार, दिसम्बर 15 -- अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पदाधिकारियों ने सोमवार को मुख्यमंत्री से कोटद्वार तहसील में स्थाई उपजिलाधिकारी की नियुक्ति की मांग की है। कहा कि तहसील में स्थाई उपजिलाधिकारी न होने के कारण आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को परिषद के मीडिया प्रभारी बलवान सिंह रावत की ओर से मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल की तहसीलों में सबसे संवेदनशील तहसील है। जिसमें स्थाई उपजिलाधिकारी का पद रिक्त चल रहा है। सप्ताह में दो दिन के लिए लैंसडाउन उपजिलाधिकारी के कार्यवाहक के रूप में कार्य करने से कोटद्वार और आसपास के क्षेत्र की जनता के आवश्यक कार्य सही समय पर पूरे नहीं हो पा रहे हैं। तहसील के कार्यों का संचालन भी बाधित हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...