कोटद्वार, सितम्बर 6 -- कोटद्वार में लोगों के घरों में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाए जाने पर जनाधिकार मंच ने विरोध व्यक्त किया है। कहा कि स्मार्ट मीटर से बिजली का बिल बढ़कर आ रहा है। उन्होंने कहा कि जनता के हित को देखते हुए स्मार्ट मीटर के बजाय पुराने मीटर ही लगाए जाने चाहिए। इस संबंध में सदस्यों ने मंच अध्यक्ष आशाराम के नेतृत्व में शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण को ज्ञापन दिया। बताया कि वर्तमान में ऊर्जा निगम की ओर से शहर में लोगों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। लेकिन, यह स्मार्ट मीटर आमजन जन के लिए मुसीबत बन गए हैं। इससे कई परिवारों का बिजली का बिल आठ से दस हजार रुपये तक पहुंच रहा है, जबकि, परिवार के सदस्य अधिक बिजली का उपयोग भी नहीं कर रहे। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी मेहनत मजदूरी करने वाले परिवारों को हो रही है। उनकी ...