कोटद्वार, जुलाई 12 -- भारतीय स्पेशल ओलपिंक फुटबाल टीम वर्तमान में स्वीडन में चल रही गोथिया कप फुटबाल टूर्नामेंट में प्रतिभाग कर रही है। टीम का कोच कोटद्वार निवासी कमल सिंह रावत को बनाया गया है, जो क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। शनिवार को यह जानकारी देते हुए अंतरराष्ट्रीय फुटबाल कोच सुनील रावत ने बताया कि कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के न्यू प्रताप नगर कालोनी निवासी कमल सिंह ने अपनी प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर से ग्रहण की। इस दौरान ही उन्होंने कोटद्वार में ही फुटबाल की बारीकियों को सीखना आरंभ कर दिया था। तत्पश्चात हल्द्वानी स्पोर्ट्स हास्टल में उन्होंने कोच अख्तर अली के मार्ग दर्शन में अपने खेल को और निखारा। बताया कि उन्होंने संतोष ट्राफी सहित अन्य राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। उनकी खेल प्रतिभा को देखते हुए उन्हें ओलपिंक ...