कोटद्वार, दिसम्बर 2 -- शहर की समस्याओं का समय पर निराकरण नहीं होने पर ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए सरकार व प्रशासन को गंभीरता से कार्य करना चाहिए। इस संबध में मंगलवार को देवी रोड स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित बैठक में सदस्यों ने कहा कि शहर में सबसे बड़ी समस्या अतिक्रमण की है। इस कारण पूरे दिन सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है। अतिक्रमण हटाने के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। बैठक में लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण की भी मांग उठाई गई। वक्ताओं ने कहा कि सरकार को मार्ग निर्माण के लिए न्यायालय में पुख्ता पैरवी करनी चाहिए। सदस्यों ने दशकों बाद भी मोटर नगर में आधुनिक बस अड्डे का निर्माण नहीं होने पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि आधुनिक बस अड्डे के नाम पर केवल एक गड्ढा ही नज...