कोटद्वार, जुलाई 6 -- इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया), देहरादून में शनिवार को आइएसआरएचई ट्रस्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, नवाचार व जनकल्याण के क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को देवभूमि राष्ट्रीय रत्न पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में कोटद्वार की दो शिक्षिकाएं भी शामिल थी। कार्यक्रम का आरंभ वन एवं उच्च शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षकों को छात्रों का पथ प्रदर्शक कहा जाता है। शिक्षकों के उत्कृष्ट योगदान को देखते हुए सरकार भी उन्हें प्रोत्साहित करती है ताकि देश का भविष्य सुदृढ़ हाथों में रहे। ट्रस्ट संस्थापक डा. अतुल शर्मा ने कहा कि ट्रस्ट की ओर से नवाचारी गतिविधियों को प्रोत्साहित करने वा...