कोटद्वार, सितम्बर 20 -- राज्य कर विभाग हरिद्वार की विशेष अनुसंधान शाखा के अधिकारियों ने कर चोरी रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हरिद्वार संभाग के कोटद्वार क्षेत्र में आयरन और स्टील की मैनुफैक्चरिंग करने वाली पांच फर्मों पर जांच और सर्वेक्षण की कार्रवाई की। इस दौरान जीएसटी अपवंचन और स्टाक में गड़बड़ी पायी गई। जांच के दौरान ही विभाग ने इन फर्मों से 2.27 करोड़ का टैक्स और जुर्माना वसूल किया। साथ ही फर्मों के अभिलेख भी जब्त कर जांच शुरू कर दी। आयुक्त राज्य कर सोनिका के द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में यह कार्यवाही की गयी। विभाग को आयरन स्टील निर्माता फर्मों द्वारा अवैध इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाकर अपने रिटर्न में कैश भुगतान बेहद कम या शून्य दिखाने की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर आयुक्त ने अपर आयुक्त पी.एस. डुंगरियाल तथा संयुक्त ...