कोटद्वार, अक्टूबर 1 -- राजधानी दिल्ली स्थित भारत मंडपम में एक दिवसीय एवं हरियाणा के करनाल में आयोजित कार्यक्रम में कोटद्वार के दो युवा समाजसेवियों ने सम्मानित होकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। बुधवार को ग्रीन आर्मी देवभूमि संगठन के महासचिव उत्कर्ष नेगी ने बताया कि इंटीग्रेटेड फॉर्म ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट निफा की ओर से संस्थान के रजत जयंती के अवसर पर बीते मंगलवार को दिल्ली व करनाल में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर और लेखक शिव खेड़ा व करनाल में आयोजित कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने किया। इस दौरान सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने पर दिल्ली में ग्रीन आर्मी देवभूमि संगठन के अध्यक्ष शिवम नेगी और करनाल में आधारशिला रक...