चाईबासा, दिसम्बर 8 -- नोवामुंडी,संवाददाता कोटगढ़ मैदान में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल खेल में सन ऑफ सरदार टीम ने स्ट्रीट ब्वाय टीम को हराकर विजय ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है।फाइनल मैच के दौरान अंतिम समय तक मैच ड्रा रहा, इसके बाद टॉस के बाद सन ऑफ सरदार टीम विजयी घोषित किया गया। विजयी टीम खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि नोवामुंडी थाने की एसआई पूर्णिमा कुमारी द्वारा विजय ट्रॉफी समेत नकद 25 हजार रुपये व खस्सी समेत टीम खिलाड़ियों के लिये जर्सी दिया गया।फाइनल खेल में पराजीत टीम को विशिष्ट अतिथि कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मंजीत प्रधान के द्वारा ट्रॉफी,नकद 15 हजार रुपये,खस्सी समेत टीम खिलाड़ियों को जर्सी सेट तथा तीसरे स्थान पर आए टीम जस्ट डू इट वर्जन और चौथे स्थान के टीम रोहित इलेवन को मुखिया बामिया चम्पिया तथा मानकी निरंजन बोबोंगा द्वारा सम्मानित किया ...