विकासनगर, दिसम्बर 21 -- त्यूणी, संवाददाता। चकराता वन प्रभाग के अंतर्गत बाबर रेंज की दारागाड़ बीट में स्थित कोटगाड़ खड्ड और पौर्ली खड्ड में बरसात के दौरान ग्रामीणों की कृषि भूमि और बाग बगीचों को भारी नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों ने डीएफओ चकराता को पत्र भेजकर दोनों स्थानों पर शीघ्र बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य कराए जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि कोटगाड़ खड्ड और पौर्ली खड्ड का बड़ा कैचमेंट एरिया आरक्षित वन क्षेत्र में आता है। यही कारण है कि जलागम, सिंचाई विभाग और लोनिवि जैसे विभाग सुरक्षात्मक कार्य नहीं हो पा रहे हैं। हर वर्ष मानसून में निमगा, केराड़, शूनीर, फनार, बाणाधार, शिलावड़ा जैसे गांवों की कृषि भूमि और बागानों का कटाव होता है। इससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है। ग्रामीण हरि सिंह, वीरेंद्र सिंह, खड़क सिंह, कलम सिंह, आनंद सिंह,...