पिथौरागढ़, दिसम्बर 13 -- थल। पांखू कोटगाड़ी क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में एक ग्रामीण का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। शनिवार को सूचना पर थानाध्यक्ष प्रकाश पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त दीप चन्द्र भट्ट (46)पुत्र जीवानन्द भट्ट के तौर पर हुई है। मृतक लेघाटी मंदिर के समीप सुरौली मौकबाड़ गांव में रहता था। यहां उसकी बड़ी बहन रहती है। तीन दिन पहले ही यहां पहुंचा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ होना बताया जा रहा है। बताया कि आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव बेरीनाग भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...