पिथौरागढ़, सितम्बर 22 -- थल। न्याय की देवी कोटगाड़ी मंदिर को जोड़ने वाली सड़क के बदहाल होने से आमजन में रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से सड़क खराब है, लेकिन सड़क सुधारीकरण के लिए कोई पहल नहीं हो रही है। सोमवार को कोटगाड़ी मंदिर समिति के अध्यक्ष गोविंद पाठक ने कहा कि नवरात्र में देवी मां की पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस बार भी यहां भक्तों की उमड़ रही है, लेकिन श्रद्धालुओं को मंदिर आवाजाही में खासी दिक्कत उठानी पड़ रही है। कहा कि थल-पांखू सड़क में जगह-जगह गड्ढें बने हुए हैं। कई जगह बारिश के कारण गाद जमा हो गई है। पाठक ने प्रशासन से श्रद्धालुओं को हो रही समस्या को देखते हुए सड़क को दुरस्त करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...