दरभंगा, अक्टूबर 6 -- दरभंगा। राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केंद्र, दरभंगा में आगामी सात अक्टूबर को कोजागरा के अवसर पर होने वाले राष्ट्रीय मखाना महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। तैयारियों पर चर्चा के लिए आयोजन सचिव व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मनोज कुमार की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई। इसमें आईटीसी लिमिटेड के कार्यक्रम प्रबंधक (बिहार) मो. असगर अली, सर्वसेवा समिति संस्था के क्षेत्रीय प्रमुख संदीप खरे तथा संस्थान के वैज्ञानिक, तकनीकी कर्मी व सभी सहयोगी उपस्थित थे। डॉ. मनोज ने बताया कि राष्ट्रीय मखाना महोत्सव का उद्देश्य मखाना उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और निर्यात से जुड़े सभी हितधारकों को साझा मंच पर लाना है। यह आयोजन किसानों, उद्यमियों, निर्यातकों, नीति-निर्माताओं और वित्तीय संस्थानों के बीच संवाद, सहयोग और नवाचार को प्रोत्साहित करेग...