बागपत, अगस्त 21 -- समोकोव बुल्गारिया में आयोजित होने वाली अंडर -20 वल्र्ड कुश्ती चैंपियनशिप में चौधरी फेरू सिंह कुश्ती एकेमडी दाहा का पहलवान उत्तम राणा भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। वही सुनील राणा को भारतीय कोच बनाकर भेजा गया है। प्रतियोगिता समोकोव बुल्गारिया में 22 से 24 अगस्त तक चलेगी। वल्र्ड कुश्ती चैंपियनशिप में चौ फेरू कुश्ती एकेमडी दाहा का पहलवान उत्तम राणा 130 किलो ग्रीको रोमन में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। जिसके लिए सुनील राणा, पहलवान उत्तम राणा दिल्ली से रवाना हो गए है। भारतीय कोच बनाए जाने पर एकेडमी पर कोच जितेंद्र राणा, अविनाश, कपिल पहलवान, निखिल,चरणसिंह खलीफा, नरेश,अनुज आदि खुशी जाहिर की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...