लखनऊ, दिसम्बर 1 -- ऐशबाग जंक्शन पर कोच और इंक्वायरी डिस्प्ले काम नहीं कर रहा। जिसके कारण ट्रेन पकड़ने के दौरान यात्रियों को परेशानी हो रही है। उन्हें न तो प्लेटफार्म पर अपने ट्रेन के कोच की पोजिशन और न ही ट्रेन के आवागमन का समय ही पता चल पा रहा है। परेशान हाल यात्रियों ने रेलवे को इसकी शिकायत की है। यात्री ताजुद्दीन बेग ने रेलवे के एक्स पर की शिकायत में कहा कि कोच डिस्प्ले खराब होने से ट्रेन आने के समय तक कोच की स्थिति पता नहीं चल पा रही है। बाहर की ओर लगा इंक्वायरी का बोर्ड भी काम नहीं कर रहा है। उनकी शिकायत पर डीआरएम के एक्स से बताया गया है कि प्लेटफार्म नंबर एक पर कुछ कार्य चल रहा है। जिसके कारण ही यह समस्या हो रही है। आश्वस्त किया कि शीघ्र से शीघ्र इस समस्या का निदान कर दिया जाएगा, जिससे कि यात्रियों को परेशानी न हो।

हिंदी हिन्दुस्ता...