गया, मार्च 17 -- कोच थाना क्षेत्र के गौहरपुर गांव में स्थित अढाई फिट की संत रैदास की मूर्ति को रविवार की रात असमाजिक तत्व के लोगों ने उखाड़ कर फेंक दिया। जानकारी के अनुसार, गौहरपुर गांव में खुले मंदिर में संत रैदास की मूर्ति स्थापित थी। मूर्ति को असमाजिक तत्व के लोगों ने उखाड़ कर ले भागा। सोमवार की सुबह में मंदिर से मूर्ति गायब थी। ग्रामीणों ने खोज की तो गांव से आधा किलोमीटर दूर पुआल के ऊपर मूर्ति रखी मिली। संत रैदास की मूर्ति को उखाड़े जाने की खबर फैलते ही गांव में तनाव की स्थिति उतपन्न हो गई। तनाव को देखते हुए पंचायत के मुखिया शिवकुमार चौहान ने पहल कर मामले को शांत कराया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की। इस संबंध में थानाध्यक्ष धनन्जय कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में गांव के अनिरुद्ध कुमार ने कोच था...