नई दिल्ली, अगस्त 14 -- पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में 202 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। टीम के शर्मनाक प्रदर्शन की जमकर आलोचना हो रही है। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर सीनियर खिलाड़ियों के बाद अब टीम नए हेड कोच माइक हेसन को भी जमकर खरी खोटी सुनाई है। पाकिस्तान की टीम ने पहले और दूसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन तीसरे मैच में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। पाकिस्तान की टीम 295 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 92 रन ही बना सकी। अख्तर ने कहा कि गेंदबाजी के अनुकूल परिस्थितियों में पाकिस्तानी बल्लेबाज अच्छा खेलने में सक्षम नहीं हैं। शोएब अख्तर ने कहा, ''माइक हेसन अच्छे टी20 कोच हैं। लेकिन मैं नहीं जानता कि उनके पास वनडे के लिए क्या क्वालिटी है। इस फॉर्मेट में, अगर आप अच्छे खिल...