नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के कोच जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को टीचर्स डे के मौके पर बताया कि भारतीय ऑलराउंडर्स उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं और अब तक सपोर्ट करते हैं। जितेंद्र ने खुलासा किया कि पांड्या बंधुओं ने उन्हें करीब 70-80 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी है। कोच ने बताया कि उनकी बहन की शादियों में हार्दिक-क्रुणाल ने काफी मदद की। इससे पहले 10 साल पहले भी जब हार्दिक पहली बार भारतीय टीम के लिए खेले तो, उन्होंने कोच को कार खरीद कर दी थी। भारत के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या काफी महंगी चीजें खरीदने के लिए जाने जाते हैं। फील्ड पर अपने दमदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने ऑफ फील्ड कोच की मदद करके लोगों का दिल जीता। जितेंद्र सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान कहा, ''हार्दिक और क्र...