सिमडेगा, जनवरी 16 -- एसके बागे महाविद्यालय में कोच छात्रवृत्ति से संबंधित काउंसेलिंग का आयोजन किया गया। काउंसलिंग के तहत अजीम प्रेमजी संस्थान के निदेशक द्वारा महाविद्यालय के प्रथम सत्र के छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु स्कॉलरशिप के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि अजीम प्रेमजी संस्थान के द्वारा प्रयास सभी कैटिगरी के छात्राओं को 30000 सालाना पढ़ाई हेतु दिया जाएगा। जो 12 वीं कक्षा पढ़ाई करके आ चुके हैं उन्हें 30 जनवरी तक आवश्यक रूप से अजीम प्रेमजी के वेबसाइट पोर्टल पर विद्यार्थियों को फॉर्मजमा करना होगा। महाविद्यालय के प्राचार्य अनूप कुमार गुप्ता के द्वारा भी सभी विद्यार्थियों को आवश्यक रूप से भरने को आदेश दिया। कार्यक्रम में प्रो, संजय प्रसाद, त्रिलोचन मिश्रा आदि उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...