नई दिल्ली, जून 16 -- परिवार में आपात स्थिति के कारण पिछले सप्ताह स्वदेश लौटने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर मंगलवार को टीम इंडिया के साथ जुड़ने वाले हैं। 20 जून से लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले 17 जून को वह भारतीय दल से जुड़ेंगे। गंभीर की मां को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने 'पीटीआई' से कहा,'' उनकी मां के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। गौतम (गंभीर) कल यहां से रवाना होने के बाद टीम से जुड़ेंगे।'' भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने बेकेनहैम में भारत और भारत ए के बीच बंद स्टेडियम में खेले गए इंट्रा-स्क्वाड मैच में हिस्सा नहीं लिया था। यह भी पढ़ें- उनकी तरह करना है. साई सुदर्शन ने खुद से 2 साल बड़े खिलाड़ी...