जमशेदपुर, जुलाई 20 -- भारतीय फुटबॉल के अनुभवी डिफेंडर निशु कुमार ने जमशेदपुर एफसी से जुड़ने के बाद कहा कि यह सिर्फ एक नया क्लब नहीं, बल्कि उनके लिए एक नई चुनौती है। साथ ही यह अवसर उन्हें एक ऐसे कोच के मार्गदर्शन में खेलने का मिला है, जिनका वे लंबे समय से सम्मान करते हैं। निशु ने कहा कि कोच खालिद जमील के साथ काम करना मेरे लिए गर्व की बात है। हर दिन उनसे कुछ नया सीखने को मिल रहा है। डूरंड कप में उनके नेतृत्व में खेलने और खुद को बेहतर करने का बेसब्री से इंतजार है। 26 वर्षीय निशु कुमार चंडीगढ़ फुटबॉल अकादमी और एआईएफएफ एलीट अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। वे अपने करियर में आई-लीग, फेडरेशन कप, सुपर कप और इंडियन सुपर लीग जैसे सभी प्रमुख घरेलू खिताब जीत चुके हैं। अब उनकी नजर डूरंड कप जीतने पर है, जो अबतक उनके खाते में नहीं है। केरला ब्ला...