कौशाम्बी, दिसम्बर 27 -- मंझनपुर, संवाददाता। मंझनपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पवैया के प्रधानाध्यापक व शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। शिक्षक को निलंबित किए जाने पर खिलाड़ी छात्रों ने नाराजगी जाहिर की है। खिलाड़ियों ने शिक्षक/कोच को बहाल कराने के लिए शनिवार को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। हाल ही में प्राथमिक विद्यालय पवैया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। छात्रों से मजदूरी कराई जा रही थी। इसको बीएसए ने गंभीरता से लेते हुए जांच कराई। इसके बाद प्रधानाध्यापक के साथ ही साथ शिक्षक हीरालाल एम कैथल को भी निलंबित कर दिया। इससे खिलाड़ी नाराज हैं। शनिवार को बड़ी संख्या में खिलाड़ी मुख्यालय में इकट्ठा हुए। छात्रों ने बताया कि कोच व शिक्षक हीरालाल एम कैथल परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले गरीब छात्रों को प्रशिक्षित करते हैं। उनकी ही वजह से आज...