नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इस साल आईपीएल के बीच में ही अचानक टेस्ट से संन्यास का ऐलान करके चौंका दिया था। अब पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने फिर दोहराया है रोहित और कोहली ने अपनी मर्जी से संन्यास नहीं लिया, बल्कि उन पर दबाव बनाकर टेस्ट छोड़ने के लिए मजबूर किया गया था। उन्होंने नाम तो नहीं लिया कि किसने दबाव बनाया लेकिन उनका इशारा मुख्य कोच गौतम गंभीर की तरफ है जो टीम मैनेजमेंट के सबसे प्रभावी किरदारों में हैं। मनोज तिवारी ने कोलकाता टेस्ट में हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़े जाने को लेकर गौतम गंभीर की तीखी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि कोच का काम सिखाना होता है, दोष देना नहीं। ने इसके लिए भारतीय टीम के मुख्य कोच को ही जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि 'ट्रांजिशन' यानी टीम के संक्रमण का नैरेटिव गढ़कर दबाव बनाया ...