बिजनौर, अगस्त 31 -- जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार नेहरू स्टेडियम के कोच और खिलाड़ियों के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे और एडीएम वित्त एवं राजस्व वान्या सिंह और एएसपी सिटी से मिले और नेहरू स्पोट्र्स स्टेडियम बिजनौर में खिलाड़ियों की सुरक्षा एवं अनुशासन व्यवस्था के लिए अनमोल चौधरी की गिरफ्तारी की मांग की। जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार ने ज्ञापन में आरोप लगाते हुए कहा कि नेहरू स्पोट्र्स स्टेडियम बिजनौर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों एवं उपस्थित प्रशिक्षकों द्वारा यह शिकायत प्राप्त हुई है कि अनमोल चौधरी द्वारा लगातार असामाजिक गतिविधियां की जा रही हैं। जिससे खिलाड़ियों का सुरक्षित माहौल बाधित हो रहा है। ऐसी गतिविधियाँ खेल अनुशासन के प्रतिकूल हैं और खिलाड़ियों के भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती हैं। जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार ने आरोप लगाते हुए...