फिरोजाबाद, सितम्बर 28 -- टूंडला। प्रयागराज मंडल के टूंडला जंक्शन पर ट्रेन के कोच में आग लगने एवं बचाव की मॉक ड्रिल की गई। टीमें पहले से ही तैयार थी, जैसे ही ट्रेन के कोच में आग की खबर आई, देखते ही देखते संयुक्त मॉक ड्रिल के लिए रेलवे के परिचालन, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इंजीनियरिंग, मेडिकल, सिविल डिफेंस, स्काउट एवं गाइड, एआरटी, टूण्डला, एआरएमवी टूंडला के साथ पुलिस प्रशासन, अग्निशमन एवं चिकित्सा विभाग पहुंच गए। आग से बचाव एवं फंसे यात्रियों को निकालने की यह संयुक्त मॉक ड्रिल आठवीं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल एनडीआरएफ गाजियाबाद एवं रेलवे द्वारा की गई। मॉक ड्रिल की पीछे असल मंशा आपात स्थिति में होने वाली क्षति को कम करना है। टूंडला जंक्शन पर संयुक्त मॉक ड्रिल में 9.35 बजे गाडी संख्या 09221 आनंद विहार-पटना जंक्शन एक्सप्रेस के अवपथन एवं कोच संख्या एस...