उरई, दिसम्बर 14 -- उरई।पुष्पक एक्सप्रेस में कोच अटेंडेट से यात्रियों का वाद विवाद हो गया। बात कहासुनी के साथ मारपीट तक पहुंच गई। इससे वहां पर हड़कंप मच गया। कंट्रोल की सूचना पर जीआरपी ने मौके से पहुंचकर कोच में झगड़ा कर रहे यात्रियों को उतारकर कार्रवाई की है। बताया गया है कि इनमें कई के पास टिकट नहीं थे और एसी कोच में यात्रा कर रहे थे। जीआरपी एसओ नागेंद्र सरोज का कहना है कि केवल कहासुनी हुई थी। लखनऊ से मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12533 पुष्पक एक्सप्रेस में उस समय हड़कंप मच गया, जब कोच में िववाद होने लगा। बताया गया है कि रायबरेली निवासी अरुण कुमार, अरविंद, फूलचंद, तरुण आदि के साथ एसी थर्ड में लखनऊ से मुंबई के लिए यात्रा कर रहे थे। जब चेकिंग के दौरान कोच कंडक्टर ने टिकट मांगा तो तीन लोग ही टिकट दिखा पाए। बाकी के पास टिकट नहीं थ...