प्रयागराज, जून 5 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता। नई दिल्ली से जयनगर जा रही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस में कोच अटेंडेंट का एसी कोच में सफर कराने लिए यात्रियों से 2200 से तीन हजार रुपये की रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल हुआ है। मामला संज्ञान में आने के बाद डीआरएम ने जांच बैठा दी है। यात्री सरफराज जैन ने इस घटना का वीडियो बनाकर एक्स पर साझा किया, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो वायरल होते ही सभी जगह फैल गया। जारी वीडियो में अटेंडेंट 2500 रुपये की मांग कर यह आश्वासन दे रहा है कि पैसा मिलने के बाद टीटीई कोई सवाल नहीं करेगा। सीट पर यात्री सोते हुए सफर कर सकेगा। यह भी कहा कि अन्य यात्रियों से भी पैसा लिया है। सरफराज ने वीडियो को सेल्फी मोड में रिकार्ड किया। मामले को संज्ञान में लेकर डीआरएम रजनीश अग्रवाल ने सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला को...