पीलीभीत, फरवरी 18 -- स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के नाक कान एवं गला रोग विभाग में सहायक आचार्य एवं विभाग अध्यक्ष के पद पर पदस्थ डॉ. अंकुर गुप्ता एसोसिएशन ऑफ़ ऑटोलेरिंगोंलॉजिस्टिक ऑफ़ इंडिया द्वारा कोच्चि में आयोजित अखिल भारतीय स्तर की संगोष्ठी में प्रतिभाग किया। यहां पर उन्होंने राइनोजेनिक संपर्क बिंदु सिरदर्द अध्ययन, उसके बाद सर्जिकलविषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। इस तरह इन्होंने अखिल भारतीय स्तर की संगोष्ठी में संस्थान को प्रतिनिधित्व कर संस्थान का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्य डॉ. संगीता अनेजा ने डॉ.अंकुर गुप्ता को सराहा। डॉ. अंकुर ने शोध पत्र में बताया कि सिरदर्द की समस्या के लिए एक बार नाक कान गला रोग विभाग में आकर आवश्यक परामर्श लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...