पीलीभीत, फरवरी 17 -- स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के नाक कान और गला रोग विभाग में सहायक आचार्य एवं विभाग अध्यक्ष के पद पर पदस्थ डॉ. अंकुर गुप्ता एसोसिएशन ऑफ़ ऑटोलेरिंगोंलॉजिस्टिक ऑफ़ इंडिया ने कोच्चि में आयोजित अखिल भारतीय स्तर की संगोष्ठी में प्रतिभाग किया। यहां पर उन्होंने राइनोजेनिक संपर्क बिंदु सिरदर्द अध्ययन, उसके बाद सर्जिकलविषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। इस तरह इन्होंने अखिल भारतीय स्तर की संगोष्ठी में संस्थान को प्रतिनिधित्व कर संस्थान का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्य डॉ. संगीता अनेजा ने डॉ.अंकुर गुप्ता को सराहा। डॉ. अंकुर ने शोध पत्र में बताया है कि कई मरीज सिर और माथे में दर्द होने की समस्या से लंबे समय से परेशान थे। जिसके लिए वे स्नायु विशेषज्ञ, तंत्रिका शल्यचिकित्सक, फिजीशियन, आँख रोग विशेषज्ञ से इलाज लेने के साथ साथ आयुर...