सिमडेगा, मई 3 -- सिमडेगा,जिला प्रतिनिधि। कोचेडेगा पंचायत भवन में मजदूर दिवस के मौके पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर मुखिया शिशिर टोप्पो ने मनरेगा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले श्रमिकों को सम्मानित किया। मनरेगा में सफलतापूर्वक 100 दिनों का कार्य पूर्ण करने वाले श्रमिकों को अंग वस्त्र भेंटकर उनके समर्पण और योगदान की सराहना की गई। मौके पर मुखिया ने अपने संबोधन में मजदूरों के महत्व पर प्रकाश डाला और राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य योगदान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोचेडेगा पंचायत मजदूरो के सतत प्रयासों को हमेशा याद रखेगी। मौके पर कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...