सिमडेगा, मई 31 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के कोचडेगा पंचायत स्थित बांसपहाड़ गांव टापू बन गया है। बताया गया कि बांसपहाड़ होकर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है और संवेदक के द्वारा बांसपहाड़ पहुंच पथ में पुलिया निर्माण के लिए सड़क को काट दिया गया है जिससे गांव तक आवागमन की सुविधा ठप हो गई है। मुखिया शिविर टोप्पो ने शनिवार को बांसपहाउ़ गांव का भ्रमण किया और सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया। मुखिया ने कहा कि अगर जल्द पुलिया निर्माण कार्य पुर्ण नहीं होता है तो बारिश के मौसम में बांसपहाउ़ गांव पूरी तरह से पंचायत मुख्यालय से कट जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भी गांव के किसानों को अपने उत्पाद जैसे सब्जी वगैरह को बजार तक लाने में काफी परेशानी हो रही है। मुखिया ने पुलिया निर्माण नहीं होने तक वैकल्पिक माध्यम के रुप में डायवर्सन बनाने क...