मेरठ, अक्टूबर 9 -- औरंगाबाद से कोचिंग कर पैदल घर लौट रहे युवक पर पिस्तौल से गोलियां बरसा दी गई। खनौदा ग्राम प्रधान के भाई पर हमले का आरोप है। युवक को चार गोलियां लगी हैं। गंभीर हालत में युवक को बुलंदशहर के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां युवक की गंभीर हालत देख उसे हायर सेंटर के लिए रैफर किया है। घटना के पीछे के कारणों की देर रात जानकारी नहीं हो पाई थी। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायल के बयान लिए हैं। गांव खनौदा निवासी विजयपाल गुर्जर का 23 वर्षीय पुत्र नीतेश औरंगाबाद में रोजाना कोचिंग करने के लिए आता है। बुधवार देर शाम नीतेश पैदल गांव को लौट रहा था। आरोप है की औरंगाबाद-पवसरा मार्ग स्थित मटका मंदिर के पास कार में आ रहे खनौदा ग्राम प्रधान के छोटे भाई ने नीतेश को देखते ही पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। नीतेश को चार गोली लगी हैं। दो गोली पे...