बरेली, जनवरी 4 -- कोचिंग से लौट रहे छात्र को कुछ दबंग गली में खींचकर ले गए और बोतल व ईंट से जानलेवा हमला कर दिया। मरणासन्न हालत में आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गए। इस मामले में थाना इज्जतनगर में पांच नामजद और 5-6 अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इज्जतनगर में खंडेलवाल नगर निवासी ओमकार सिंह ने पुलिस को बताया कि 29 दिसंबर की शाम करीब 7:30 बजे उनका बेटा हर्षित कोचिंग पढ़कर घर लौट रहा था। उसी दौरान संभव अस्पताल के सामने छोटी विहार निवासी प्रियांशू मौर्य, विक्की मौर्य, आशीष, अमित, संजू और 5-6 अज्ञात युवकों ने उसे पकड़ लिया और अंदर गली में खींचकर ले गए। वहां पर आरोपियों ने गालीगलौज कर उनके बेटे पर ईंट और बोतल से जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया। आरोपियों ने कहा कि इसे इतना मारो कि हमारी बदमाशी पता चल गए। उनके बेटे की चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग आ...