बगहा, जून 14 -- मैनाटाड़,एक प्रतिनिधि। पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के भेड़िहारी गांव के समीप सड़क हादसे में 9वीं वर्ग के छात्र की मौत हो गयी है। छात्र की पहचान भेड़िहारी निवासी नूरील अंसारी के पंद्रह वर्षीय पुत्र साजिद अंसारी के रूप में की गयी है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम को साजिद बगल के गांव लक्ष्मीपुर से कोचिंग कर साइकिल से अपने घर के लिए लौट रहा था। इसी दौरान वह अनियंत्रित एक ई रिक्शा की चपेट में भेड़िहारी गांव के समीप आ गया । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजनों से इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम ले गये। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेतिया रेफर कर दिया वहीं बेतिया ले जाने के क्रम रास्ते मे मौत हो गयी। वही मौके से ई रिक्शा को लेकर चालक फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते हैं परिजनों मे चित्कार मच गया। पुरूषो...