प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 11 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोचिंग से साइकिल से घर जा रही छात्रा से लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर गुरुवार दोपहर बाइक सवार दो किशोरों ने मोबाइल छीन लिया। दोनों घटना स्थल से भाग निकले लेकिन पुलिस ने दोनों को ट्रेस कर बाजरे के खेत से हिरासत में ले लिया। दोनों रानीगंज इलाके के ही रहने वाले बताए गए। रानीगंज के थरिया गांव निवासी अजय कुमार सरोज की बेटी गुड़िया गुरुवार दोपहर तहसील मुख्यालय स्थित कोचिंग से साइकिल से घर जा रही थी। लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर रानीगंज के चिरकुटी पुलिस चौकी के करीब शिवनाथ तारा के पास पीछे से आए बाइक सवार दो किशोर उसका मोबाइल छीनकर फरार भाग निकले। सूचना पर चौकी इंचार्ज गिरजाशंकर मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेने के बाद आरोपियों की तलाश करने लगे। सीओ विनय प्रभाकर साहनी घटनास्थल पर पहुंचे। इस बीच पुल...