मेरठ, सितम्बर 21 -- कोचिंग से लौट रही छात्रा के साथ काफी दिनों से छेड़छाड़ कर रहे दो युवकों को परिजनों ने दबोच लिया। पुलिस ने पीड़ित छात्रा से तहरीर लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। क्षेत्र निवासी एक 15 वर्षीय लड़की स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा है। वह मेन डिवाइडर रोड स्थित एक कोचिंग में ट्यूशन पढ़ने आती है। शनिवार को छात्रा अपनी सहेली के साथ ट्यूशन से घर लौट रही थी। आरोप है बाइक सवार युवकों ने छेड़छाड़ की। छात्रा ने अपने परिजनों को जानकारी दी। परिजनों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित छात्रा का कहना है युवक पिछले एक माह से छेड़छाड़ कर रहे थे, जिसके कारण उसने ट्यूशन जाना बंद कर दिया था। अब उसने दूसरी जगह ट्यूशन लगाया तो आरोपी फिर से छेड़छाड़ करने लगे। इंस्पेक्टर अनूप सिंह ने बताया छात्रा ने छेड़छाड़ की तह...