कोडरमा, अगस्त 1 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। तिलैया थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या दो स्थित तिलैया बस्ती में गुरुवार को एक किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान राजवीर कुमार (13 वर्ष), पिता दिलीप यादव के रूप में की गई है। वह कक्षा 8वीं का छात्र था। परिजनों व समाजसेवी रमेश हर्षधर के अनुसार, राजवीर झुमरीतिलैया बाजार स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान से पढ़ाई कर दोपहर करीब ढाई बजे घर लौटा था। उस समय उसके पिता, जो एक निजी अस्पताल में वाहन चालक हैं, ड्यूटी पर थे। बड़ा भाई लाइब्रेरी क्लास में था और मां खेत में काम करने गई हुई थीं। घर में उस समय राजवीर अकेला था। कुछ समय बाद जब मां खेत से लौटकर आईं, तो देखा कि राजवीर का कमरा अंदर से बंद था। काफी आवाज देने के बाद भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उन्होंने पड़ोसियों की मदद ली और दरवाजा तोड़...