पीलीभीत, अक्टूबर 13 -- पीलीभीत। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की निवासी युवती ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला डालचंद निवासी आदित्य उसका आए दिन उसका पीछा करके परेशान करता है। छह अक्तूबर को वह एकतानगर कॉलोनी से कोचिंग पढ़कर बाहर निकली। इस दौरान बाहर खड़े आदित्य ने उसके साथ छेड़छाड़ की। जब वह घर जाने लगी तो आरोपी ने उसका हाथ पकड़कर रोककर अश्लील हरकतें करना शुरू कर दी। वह किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटी। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। इस पर आरोपी ने उसके थप्पड़ मार दिया और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान आरोपी का मोबाइल भी वहीं पर गिर गया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सत्येंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी की तलाश की...