देवरिया, जुलाई 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। कोचिंग से निकले छात्र पर शनिवार की शाम कुछ मनबढ़ युवकों ने हमला बोल दिया। उसे पंच व कड़े से प्रहार कर सिर फोड़ दिया। घायल छात्र का परिजनों ने इमरजेंसी में इलाज कराने के बाद सदर कोतवाली में अज्ञात युवकों के खिलाफ तहरीर दी है। हमले की घटना आस-पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। शहर के निवासी अखिलेश जायसवाल स्वास्थ्य विभाग में लिपिक हैं। वह वर्तमान में दूसरे जिले में तैनात हैं। उनका बेटा पार्थ जायसवाल स्कालर्स स्कूल में 11वीं का छात्र है। वह शहर के कोतवाली रोड पर जीआईसी के सामने कामर्श की कोचिंग करता है। वह 3.30 बजे कोचिंग जाता है और पांच बजे निकल जाता हैं। शनिवार की शाम करीब पांच बजे वह कोचिंग से निकला और थोक गली में चिप्स खरीदने गया। इस दौरान पहले मौजूद आधा दर्जन अज्ञात युवकों ने ...