फिरोजाबाद, मई 23 -- थाना जसराना क्षेत्र के बंबा रोड पर बाइक सवार दो मनचलों ने अश्लील फब्तियां कसते कोचिंग से घर जा रही छात्रा से छेड़छाड़ की। छात्रा के विरोध करने के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। एक गांव निवासी युवती जसराना में कोचिंग पढ़ने आती है। शुक्रवार की शाम को छात्रा साइकिल से अपने घर जा रही थी। आरोप है कि चोपुला बंबा रोड के बीच रास्ते में छात्रा पहुंची तो बाइक सवार दो मनचलों ने छात्रा को रोक लिया और अश्लील फब्तियां कसते छात्रा के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। छात्र का शोर सुनकर मौके पर लोगों को आता देख मनचला ने भागने का प्रयास किया मगर राहगीरों मनचलों को भागने में नाकाम कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह ने बताया दो मनचलों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा ...