संतकबीरनगर, मई 1 -- बखिरा। बनौली निवासी एक दलित छात्र के कोचिंग से घर वापस आते वक्त बैदौली चौराहे के निकट कुछ लोगो ने जातिसूचक गाली देते हुए मारापीटा। पुलिस ने पीड़ित के परिजन की तहरीर पर चार लोगों पर कार्रवाई की। प्रेमचंद पुत्र रामजतन निवासी बनौली ने बताया उसका बेटा ऋषिकेश 29 फरवरी को सुबह सात बजे कोचिंग से वापस घर की ओर आ रहा था। बेटे के बैदौली चौराहे के निकट पहुँचने पर पुरानी रंजिश की वजह से प्रमोद अन्य तीन लोगों के साथ मिलकर उसके बेटे को जातिसूचक गाली देने लगे। विरोध करने पर उसे लात घूसा व लाठी डंडे से मारपीटकर घायल कर दिए। जान से मारने की धमकी भी दी। घटना से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने प्रमोद, शाहिल निवासीगण गड़चन्दनी (पड़री) बखिरा व अन्य दो लोगों के खिलाफ मारपीट, धमकी, एससी एसटी में केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...