सुल्तानपुर, अक्टूबर 13 -- गोसाईगंज,संवाददाता। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के लखैचा माइनर के पास कोचिंग से घर लौट रहे छात्र के ऊपर तीन युवकों ने हमला बोल दिया। जिसमें छात्र घायल हो गया। छह अक्टूबर को आरोपी ने छात्र के ऊपर मारपीट और एससीएसटी का मुकदमा दर्ज कराया था। इसलिए पुलिस मामले को फर्जी बात रही है। थाना क्षेत्र लखैचा मिश्राने निवासी श्याम सुंदर मिश्रा ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र बताया है कि उनका पुत्र शिवा मिश्रा सोमवार सुबह नटौली से कोचिंग करके बाइक से घर लौट रहा था। आरोप है कि जब शिवा मिश्रा लखैचा माइनर के पास पहुँचा था गांव के तीन युवकों ने उसकी बाइक को रोक लिया। जिसके बाद आरोपितों ने चाकू और लोहे के रॉड से हमला कर दिया। जिसमें छात्र घायल हो गया। श्याम सुंदर मिश्रा का कहना है जब वह बेटे को लेकर गोसाईगंज थाने गया तो न ही उसका मुकदमा दर्...