प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 8 -- सुवंसा। फतनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की इंटर की छात्रा कोचिंग से घर लौट रही थी। रास्ते में क्षेत्र के ही एक युवक ने उसे रोककर पता पूछने के बहाने छेड़छाड़ की। छात्रा ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी अपने पिता को दी। पिता की तहरीर पर फतनपुर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष फतनपुर राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...