जौनपुर, जुलाई 20 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद कोचिंग पढ़कर बाइक से घर जा रहे दो छात्र छुट्टा पशुओं से बचने के प्रयास में अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गये। इससे एक छात्र की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। तेजीबाजार थाना क्षेत्र के भरथरी गांव निवासी 18 वर्षीय दिव्यांश सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह अपने मित्र 18 वर्षीय लखन सिंह पुत्र रवि प्रकाश सिंह के साथ महराजगंज के एक कोचिंग में पढ़ने गया था। घर वापस लौटते समय बजहा गांव के पास अचानक छुट्टा पशु सामने आ गया। उससे बचने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक पेड़ से टकरा गई। इससे दिव्यांश सिंह की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा लखन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से घायल छात्र को एम्बुलेंस से सीएचसी भेजा ग...