नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। ओल्ड राजेन्द्र नगर स्थित कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में बारिश के पानी में डूबकर हुई मौत के मामले में अग्निशमन विभाग के दो अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शुक्रवार को दोनों अधिकारियों के खिलाफ काम में लापरवाही बरतने और तथ्यों के छिपाने के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई को मंजूरी दे दी है। बता दें कि, जुलाई, 2024 में बारिश के बाद उक्त कोचिंग के बेसमेंट में पानी भर गया था। कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पुस्तकालय चल रहा था। पानी घुसने तीन छात्रों की डूबने के चलते मौत हो गई थी। इसके बाद से उक्त दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था। राजनिवास के मुताबिक, उक्त अधिकारियों ने एक जुलाई 2024 को परिसर का निरीक्षण किया था और बेसमेंट को अवैध रूप से सीटिंग रूम-लाइब्...