शामली, नवम्बर 18 -- शहर के वर्मा मार्केट के निकट कोचिंग सेंटर से साइकिल चोरी करने का प्रयास कर रहे एक चोर को कोचिंग सेंटर संचालकों ने मौके पर दबोच लिया। पकडे गए चोर की जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया। मंगलवार को शहर के वर्मा मार्केट के निकट एक कोचिंग सेंटर स्थित है। मंगलवार की दोपहर एक संदिग्ध युवक कोचिंग सेंटर पर पहुंचा तथा वहां से एक साइकिल चोरी करने का प्रयास किया, इसी दौरान सीसीटीवी कैमरे में चोर की हरकत देखकर कोचिंग सेंटर वालों ने उसे मौके पर ही दबोच लिया तथा जमकर मरम्मत कर डाली। कोचिंग सेंटर संचालकों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा चोर को हिरासत में ले लिया। पूछताछ करने पर चोर ने पहले तो अपना नाम सोनू उर्फ जाकिर निवासी मुजफ्फरनगर बताया। कोचिंग सेंटर संचालकों ने बताया कि उनके सेंटर से बच्चों की पहले भी ...