मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 19 -- गंग नहर में कूदकर आत्महत्या करने का सिलसिला जारी है। बदहवास हालत में भोपा पुल पर पहुंची कम्प्यूटर साइंस की छात्रा ने नहर छलांग लगा दी। जिसके बाद वहां मौजूद गोताखोर बेनीवाल आदि ने छात्रा को बचाने का प्रयास किया। छात्रा को नहर से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचाया गया। तब तक छात्रा ने दम तोड़ दिया। देर शाम परिजनों ने बिना किसी के कार्रवाई के मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया। भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना निवासी कन्हैयालाल की 20 वर्षीय पुत्री निशी मुज़फ्फरनगर स्थित डिग्री कॉलिज में बीएससी कम्प्यूटर साइंस की शिक्षा प्राप्त कर रही थी। मुज़फ्फरनगर के अलमासपुर स्थित कम्प्यूटर एजुकेशन सेंटर पर कोचिंग कर रही थी। शुक्रवार को दोपहर बाद वह बस द्वारा घर लौट रही थी।भोपा के पास वह बस से उतर गयी तथा बदहवास हालत मे गं...